YDMS चर्चा समूह

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Tuesday, April 17, 2012

दिल्ली में भाजपा ऐतिहासिक विजय की ओर

दिल्ली में भाजपा ऐतिहासिक विजय की ओर
दिल्ली नगर निगम के विभाजन के पश्चात् हुए प्रथम चुनाव में दिल्ली के तीनों महापौर भाजपा के होंगे.
अब यह स्पष्ट है कि गत 5 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा के निगम पार्षदों के कार्यों का समर्थन और दिल्ली सरकार व केंद्र में बैठे शर्म निरपेक्ष लुटेरों का बिकाऊ मीडिया द्वारा सारा दुष्प्रचार अब जनता के गले नहीं उतरता ! यह भी  स्पष्ट है यूपीए महा भ्रष्ट है. होना इसको नष्ट है !

Monday, April 16, 2012

प्रधानमंत्री पद के सच्चे दावेदार नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली।। भाजपा (बीजेपी) में प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारों में मची होड़ को किनारे करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हो गया है। संघ का कहना है कि गुजरात दंगों के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से नरेंद्र मोदी को असंदिग्ध ('क्लीन चिट') मिलने के बाद अब उन्हें और अग्नि परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। संघ ने मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में आने का भरपूर समर्थन करते हुए कहा है कि देश उनकी प्रतीक्षा कर रहा है। 
ब्लॉग: 'मैं चाहती हूं आडवाणी कभी PM न बनें' संघ के मुखपत्र पांचजन्य के संपादकीय में कहा गया है कि गुजरात दंगों के समय अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसायटी में 69 लोगों के जिंदा जलाए जाने की घटना के बारे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट में मोदी समेत 62 लोगों को असंदिग्ध (क्लीन चिट) दिया जाना उन मोदी विरोधियों के मुंह पर तमाचा है, जो विगत 10 वर्ष से मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाकर मोदी की राक्षसी छवि बनाने में लगे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए इसमें कहा गया है कि यूपीए अध्यक्ष द्वारा कभी मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा जाना आज कांग्रेस को ही मुंह चिढ़ा रहा है, जब एक सर्वेक्षण में देश के प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को 24% लोगों ने और कांग्रेस के 'तारणहार माने जाने वाले युवराज' राहुल गांधी को मात्र 17% लोगों ने ही पसंद किया। मुस्लिमों के बीच भी मोदी की लोकप्रियता बढ़ने का दावा करते हुए संपादकीय में कहा गया है, 'यहां तक कि अमेरिका की टाइम मैगज़ीन भी मोदी को भारत के आगामी प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है, जो राहुल के मुकाबले बहुत सशक्त दावेदार हैं। ...अब देश की जनता गुजरात के बाहर मोदी की राष्ट्रीय भूमिका की प्रतीक्षा कर रही है।'
संघ के मुखपत्र में कहा गया है कि अमेरिका की इस विश्व प्रसिद्ध मैगज़ीन में मोदी के काम-काज पर कवर स्टोरी प्रकाशित किया जाना और उन्हें विश्व की प्रमुख और प्रभावी हस्तियों में गिना जाना मोदी पर बलात थोपी गई उनकी 'मुस्लिम विरोधी खलनायक' की छवि का करारा जवाब है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात दंगों के समय कभी मोदी को 'राजधर्म' निभाने की सलाह दी थी, हालांकि संपादकीय में कहा गया है, 'दुष्प्रचार से निश्चिन्त मोदी गुजरात में सुशासन, विकास व सामाजिक सद्भाव निर्माण के अपने राजधर्म में पूरी तन्मयता से लगे हैं।' इसमें कहा गया कि इसका परिणाम सामने है कि मोदी विरोधी अलग-थलग पड़ गए हैं, उनकी विश्वसनीयता शुन्य हो गई है और गुजरात पूरी तरह इस हिन्दुत्वनिष्ठ, समाजसेवी और कुशल प्रशासक राजनेता के साथ खड़ा है।'
मोदी की और कितनी अग्नि परीक्षाएं?' शीर्षक से प्रकाशित इस संपादकीय में कहा गया है कि एसआईटी की रिपोर्ट के बाद कम से कम अब मोदी के विरुद्ध इस दुष्प्रचार को समाप्त होना चाहिए, क्योंकि कई अवसरों पर यह सफेद झूठ उजागर हो चुका है। पांचजन्य ने कहा है, 'प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल के मुकाबले मोदी के पक्ष में देश की जनता है। इस सचाई के सामने तो कांग्रेस की शह पर जुटी पूरी सेकुलर जमात (शर्म निरपेक्ष) का मोदी विरोधी दुष्प्रचार का षड्यंत्र ध्वस्त होता दिखाई पड़ रहा है। जिन मोदी के नाम पर मुस्लिमों को बरगलाकर उनके वोट बटोरने की जुगत में ये तत्व जुटे रहते थे, आज वही मोदी अपनी हिन्दुत्वनिष्ठ दृढ़ता और लोकहितकारी प्रशासनिक कौशल के कारण कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती के रूप में खड़े हैं, जिनके सामने कांग्रेसी नेतृत्व बेहद बौना दिखता है। देश की जनता और अधिसंख्य मुस्लिमों के बीच भी मोदी की लोकप्रियता का स्तर निरंतर बढ़ रहा है।'
किन्तु शर्म निरपेक्ष दुष्प्रचार अब भी नहीं रुकेगा क्योंकि शर्म निरपेक्ष सोच का स्तर है- 
कारनामे घृणित हों कितने ही शर्म फिर भी हमें नहीं आती, 
मैं हूँ एक शर्म निरपेक्ष शर्म मुझको तभी नहीं आती


दिल्ली नगर निगम  चुनाव  2012 कई प्रकार से ऐतिहासिक है.
दिल्ली नगर निगम को 3 भागों उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी में विभाजित किये जाने के पश्चात् हुए प्रथम चुनाव में अब दिल्ली से 3 महापौर बनेंगे.
कुल 272 वार्ड हैं जिनमें आधे महिलाओं के लिए 20% अनु.जाती के लिए आरक्षित रखे गए हैं,आगामी निगम चुनाव में बदल कर आरक्षित का सामान्य और सामान्य का आरक्षित हो जायेगा. कुल 2423 प्रत्याशी खड़े हैं.
इस परिवर्तन  के कारण कई पार्षद अपना चुनाव क्षेत्र बदलने अथवा अपनी पत्नी को नामांकित करवाने को बाध्य हो गए, तथा कई विद्रोही हो गए. वैसे तो यह स्थिति दोनों प्रमुख दल भाजपा व् कांग्रेस को ही झेलनी पड़ी किन्तु देश के बिकाऊ मीडिया के लिए कांग्रेस का विद्रोह एक समाचार था और भाजपा का एक मुद्दा, जिसे उछाल कर भाजपा की छवि धूमिल की जाने से दोहरा लाभ था, TRP और सोनिया की कृपा.
 चुनाव से पूर्व कुछ सडकों व् क्षेत्रों की दुर्दशा पर युग दर्पण का रिपोर्ट कार्ड हमने जारी किया था इसमें वार्ड 100 की पार्षद हारेगी,75 का भी संभवत हारेगा. मतदान का बढता प्रतिशत संकेत दे रहा है.
जनता /आम आदमी का कांग्रेस से मोहभंग भविष्य की रूप रेखा रच रहा है.
आगामी विधान सभा और फिर लोक सभा के चुनाव आम आदमी के कोप का प्रकोप दिखायेंगे.
   यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,योग्यता व क्षमता विद्यमान है!
आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक

Saturday, March 31, 2012


श्री राम नवमी की कोटि कोटि हिदू समाज सहित आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.....



लाखों वर्ष पूर्व त्रेता युग में  जब श्राप जनित रावण कुम्भकरण व् पुत्र मेघनाद, अक्षय सहित अपनी असीम अजेय मायावी शक्तियों से मदांध हो चुका था और उसके दुष्ट सिपाहियों से त्रस्त मानवता त्राहि त्राहि कर उठी थी; नगर ही नहीं जंगलों में रहते ऋषि मुनि भी यज्ञ साधना नहीं कर पाते थे ! 
ऐसे में चैत्र शुक्ल नवमी के दिन अयोध्या के महाप्रतापी महाराजा दशरथ की महारानी कौशल्या के पुत्र के रूप में भगवन विष्णु के सातवें अवतार प्रभु श्री राम अवतरित हुए  ! चैत्र शुक्ल के शक्ति पूजन का नोवां दिन होने तथा श्री राम का जन्म होने से इसे राम नवमी के नाम से जाना जाता है ! 
उत्तर प्रदेश के अयोध्या, आंध्र प्रदेश के भद्राचलम ,तमिलनाडु के रामेश्वरम में इस अवसर पर विशेष आयोजनों सहित पूरे देश ही नहीं विश्व में जहाँ भी हिन्दू समाज है 9 दिन के व्रत उपवास पूजा पाठ के बाद इस दिन श्री राम लक्ष्मण माता सीता व् हनुमानजी की रथ यात्रा धूम धाम से निकाली जाती है तथा प्रसाद लंगर की व्यवस्था भी होती है ! 


तिलक राज रेलन,  संपादक युग दर्पण , 09911111611, 9654675533.
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण

Sunday, March 25, 2012


अंग्रेजी का नव वर्ष भले हो मनाया,
उमंग उत्साह चाहे हो जितना दिखाया;
विक्रमी संवत बढ़ चढ़ के मनाएं,
चैत्र के नवरात्रे जब जब आयें
घर घर सजाएँ उमंग के दीपक जलाएं;
खुशियों से ब्रहमांड तक को महकाएं
यह केवल एक कैलेंडर नहीं, प्रकृति से सम्बन्ध है;
इसी दिन हुआ सृष्टि का आरंभ है 
तदनुसार 23 मार्च 2012, इस धरा की 1955885113वीं वर्षगांठ तथा इसी दिन सृष्टि का शुभारंभ हुआ.आज के दिन का महात्य -

1.भगवन राम का राज्याभिषेक. 2.युधिस्ठिर संबत की शुरूवात.3 .बिक्रमादित्य का दिग्विजय. 4.बासंतिक नवरात्र की शुरूवात.5 .शिवाजी महाराज की राज्याभिषेक.6 .राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवर जी का जन्मदिन. 
ईश्वर हम सबको ऐसी इच्छा शक्ति प्रदान करे जिससे हम अखंड माँ भारती को जगदम्बा का स्वरुप प्रदान करे, धरती मां पर छाये वैश्विक ताप रुपी दानव को परास्त करे... और सनातन धर्म का कल्याण हो..
युगदर्पण परिवार की ओर से अखिल विश्व में फैले हिन्दू समाज सहित,चरअचर सभी के लिए गुडी पडवा, उगादी,
नव संवत 2069 ,चैत्र प्रतिपदा की शुभकामनाएं
जय भबानी ,जय श्री राम,भारत माता की जय.
तिलक संपादक युगदर्पण. .
(निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpanh पर इमेल/चैट करें संपर्कसूत्र-09911111611,965467553,9911383670. www.deshkimitti.feedcluster.com/ http://www.deshkimitti.blogspot.com/
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण

अंग्रेजी का नव वर्ष भले हो मनाया,
उमंग उत्साह चाहे हो जितना दिखाया;
विक्रमी संवत बढ़ चढ़ के मनाएं,
चैत्र के नवरात्रे जब जब आयें
घर घर सजाएँ उमंग के दीपक जलाएं;
खुशियों से ब्रहमांड तक को महकाएं
यह केवल एक कैलेंडर नहीं, प्रकृति से सम्बन्ध है;
इसी दिन हुआ सृष्टि का आरंभ है 
तदनुसार 23 मार्च 2012, इस धरा की 1955885113वीं वर्षगांठ तथा इसी दिन सृष्टि का शुभारंभ हुआ.आज के दिन का महात्य -

1.भगवन राम का राज्याभिषेक. 2.युधिस्ठिर संबत की शुरूवात.3 .बिक्रमादित्य का दिग्विजय. 4.बासंतिक नवरात्र की शुरूवात.5 .शिवाजी महाराज की राज्याभिषेक.6 .राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवर जी का जन्मदिन. 
ईश्वर हम सबको ऐसी इच्छा शक्ति प्रदान करे जिससे हम अखंड माँ भारती को जगदम्बा का स्वरुप प्रदान करे, धरती मां पर छाये वैश्विक ताप रुपी दानव को परास्त करे... और सनातन धर्म का कल्याण हो..
युगदर्पण परिवार की ओर से अखिल विश्व में फैले हिन्दू समाज सहित,चरअचर सभी के लिए गुडी पडवा, उगादी,
नव संवत 2069 ,चैत्र प्रतिपदा की शुभकामनाएं
जय भबानी ,जय श्री राम,भारत माता की जय.
तिलक संपादक युगदर्पण. .
(निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpanh पर इमेल/चैट करें संपर्कसूत्र-09911111611,965467553,9911383670. www.deshkimitti.feedcluster.com/ http://www.deshkimitti.blogspot.com/
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है-युगदर्पण

Wednesday, December 7, 2011

शर्मनिरपेक्ष मीडिया व सरकार की सांठ -गांठ का एक ही तोड़ --युगदर्पण


शर्मनिरपेक्ष मीडिया व सरकार की सांठ -गांठ का एक ही तोड़ --युगदर्पण.-तिलक संपादक युगदर्पण.... 
sharm nirpeksh media v sarkar ki santh ganth ka ek hi tod- Tilak Editor Yug Darpan-9911111611.
गूगल-भारत का अपनी सामग्री नीति पर स्पष्टीकरण (हिंदी अनुवाद) 
raashtradarpan.wordpress.com/2011/12/06/