YDMS चर्चा समूह

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :
Showing posts with label दिल्ली भाजपा. Show all posts
Showing posts with label दिल्ली भाजपा. Show all posts

Friday, November 21, 2014

प्रमुख आआप नेता एम.एस. धीर भाजपा में

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और प्रमुख आआप नेता एम.एस. धीर भाजपा में
Displaying 3.JPGयुदस न.दि, 21 नवं। दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष और एक प्रमुख आआप नेता सरदार एमएस धीर और भारत के प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी रोहित राजपाल, अपने समर्थकों के साथ दिल्ली भाजपा में प्रदेश प्रभारी प्रभात झा और प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में शामिल हो गए। तब आगामी विधानसभा चुनावों में एक ओर यह आआप झटका दूसरी ओर दिल्ली को भाजपा पूर्ण बहुमत की दिशा में एक बड़ी सफलता की शक्ति मिल रही है।
आज प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में धीर ने कहा कि वह पूरी तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीति 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास रखते है। वह नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में विकास की गति से बहुत प्रभावित है और वह किसी भी पूर्व शर्तों के बिना भाजपा में शामिल हो गये है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली पर प्रश्न भी उठाए।
प्रेस वार्ता में सतीश उपाध्याय ने कहा कि राजपाल एक खिलाड़ी और उपाध्यक्ष दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन भी है, अतः भाजपा में शामिल होने से युवाओं के बीच युवा नेता के रूप में अपनी भाजपा को बल प्रदान करेगा।
प्रभात झा के अनुसार विभिन्न दलों, समुदायों, नेताओं और लोगों के भाजपा में शामिल होने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है और यह भविष्य में भी जारी रहेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आये, सिख समुदाय के वर्तमान के लोगों के बीच भी उत्साह था। सांसद रमेश बिधूड़ी, वरिष्ठ नेता साहिब सिंह चौहान, प्रो जगदीश मुखी, महासचिव श्रीमती रेखा गुप्ता आदि नेताआज संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे।