YDMS चर्चा समूह

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Monday, June 9, 2014

अभिभाषण में उज्जवल भविष्य का मानचित्र

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते, नई सरकार के अपने प्रथम अभिभाषण में मोदी सरकार के आगामी 60 माह का एजेंडा अर्थात उज्जवल भविष्य का मानचित्र प्रस्तुत किया। 
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में स्पष्ट कर दिया कि केंद्र सरकार की नीति रहेगी 'एक भारत श्रेष्ठ भारत'।  इस सरकार का एजेंडा होगा 'सबका साथ सबका विकास।'  केंद्र सरकार के एजेंडे में सबसे प्रमुख विषय रहेंगे गरीबी हटाना, महंगाई रोकना, महिलाओं को 33 % आरक्षण, हर किसी को पक्का घर और 24 घंटे बिजली। 
https://www.youtube.com/watch?v=7VBvGBFOP_E&list=PL07E4C2D4718D3CC6&index=75
राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 प्रमुख बातें
1. महंगाई रोकना सरकार की प्राथमिकता
2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू होगी
3. हर राज्य में आईआईटी और आईआईएम खुलेंगे
4. कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की योजना
5. महिलाओं को 33 % आरक्षण और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान
6. सार्वजनिक स्थानों पर 5 वर्ष में वाई फाई
7. द्रुत गति रेल की योजना
8. 2022 तक हर किसी को पक्का घर, पानी और 24 घंटे बिजली
9. अविरल स्वच्छ गंगा पर बल
10. आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता की नीति। 
ब्रांड इंडिया बनाने के लिए मोदी का ‘5टी’ का फार्मूला‘,,
सरकार हमारी परंपरा, कौशल प्रतिभा, पर्यटन, व्यापार और प्रौद्योगिकी '5टी' ( टड्रिशन, टैलेंट, टूरिज्म, ट्रेड और टेक्नोलॉजी ) से जुड़ी अपनी ऊर्जा के बल पर फिर से 'ब्रांड' इंडिया को स्थापित करेगी।’’

क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? 
प्राथमिकता रद्दी है या भविष्य?  इसका एक ही विकल्प 

-सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS. 9911111611

No comments: